किसान को गोली मारने के बाद से घर और गांव में दिन भर दहशत का माहौल

रुड़की। किसान को गोली मारने के बाद से घर और गांव में दिन भर दहशत का माहौल रहा। गांव में भी हर जगह वारदात को लेकर चर्चा होती रही। जिस गली में वारदात को अंजाम दिया गया, वह सुनसान रही। पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगालने के अलावा सेट डाटा भी उठाया गया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी इरफान (70) शनिवार रात करीब 8:15 मिनट पर पड़ोसी मुन्फैत अली के साथ नमाज पढऩे के बाद पैदल घर की ओर लौट रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर पहले से ही घात लगाए बाइक सवार बदमाश ने इरफान को गोली मारी थी। सिर में गोली लगने से इरफान जमीन पर लहूलुहान होकर गिर पड़े थे। शोर-शराबा होने पर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े थे। लेकिन तब तक बाइक को मोड़ कर बदमाश घटनास्थल से फरार हो चुके थे। परिजनों ने इरफान को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंची थी। वहीं वारदात की रात गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने इरफान को हायर सेंटर रेफर कर दिया था। जहां पर अभी भी वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना के एक दिन बाद रविवार को गांव और घर में दहशत का माहौल रहा। जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया, वह गली सुनसान रही। गांव में भी हर कोई वारदात को लेकर चर्चा करता नजर आया। परिवार के सदस्य राशिद ने बताया कि इरफान की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। दुख की घड़ी में परिवार को दिलासा देने और संभालने के लिए लोगों का घर पर आना जाना लगा हुआ है। सीओ रुडक़ी बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि इरफान के पुत्र सुल्तान निवासी धोबी वाली गली रामपुर की ओर से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है।
बदमाशों को थी पूरी जानकारी
जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों को इरफान के घर से बाहर आने जाने के बारे में पूरी जानकारी थी। घटनास्थल से भी हाईवे ज्यादा दूर नहीं है। ठंड के मौसम में बदमाशों ने रात के वक्त वारदात को अंजाम दिया। ताकि रात के वक्त फरार होने में भी आसानी रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version