किसान की मौत पर एसडीओ, जेई व लाइनमैन पर मुकदमा

काशीपुर। गेहूं के खेत में टूटे बिजली के तारों से करंट लगने से हुई किसान की मौत के मामले में पुलिस ने बिजली विभाग के एसडीओ, जेई और लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम किलावली निवासी जगजीत कौर पत्नी सपिन्दर सिंह ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च की सुबह करीब आठ बजे उसके पति सपिन्दर सिंह खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने और गेहूं के खेत में पानी लगाने गए थे। जब वह 11:30 बजे तक घर वापस नहीं लौटे तो वह गांव के कुछ लोगों के साथ खेत पर पहुंची। यहां उसके पति सपिन्दर सिंह बिजली की टूटी हुई तार में लिपटे हुए पड़े थे। गांव वालों की मदद से उसके पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जगजीत कौर ने बताया उसके खेत से बिजली के तार आगे की ओर जा रहे हैं जो काफी ढीली और नीचे हैं। ज्यादा पुरानी लाइन होने की वजह से कई बार तार टूट कर गिर जाते हैं। इसकी सूचना मौखिक रूप से ग्राम वासियों ने पहले भी विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने कहा पति की मौत के लिए बिजली विभाग के अधिकारी एसडीओ, जेई एवं लाइनमैन जिम्मेदार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version