Site icon RNS INDIA NEWS

चकरपुर स्टेडियम के पास आबादी में बाघ दिखने से दहशत

रुद्रपुर(आरएनएस)।  खटीमा के चकरपुर इलाके में बाघ लगातार आबादी क्षेत्र में दिखाई देने से दहशत का माहौल है। मंगलवार को चकरपुर निर्माणाधीन स्टेडियम आबादी इलाके के पास नाले में ग्रामीणों द्वारा बाघ देखा गया वही दूसरे मामले में पचौरिया इलाके में भी बाघ देखा गया है। लोगो ने बाघ को देख हल्ला मचा बाघ को जंगल की ओर भगाने का प्रयास किया।बाघ को देखने के लिए लोगो की खासी भीड़ उमड़ पड़ी।ग्रामीणों का कहना है की वन विभाग बाघ की दहशत और कोई अनहोनी घटना से पहले उचित कार्यवाही करे । इधर जंगल से सटे इलाकों में बाघ द्वारा शिकार बनाए गए जंगली सुवर के अवशेष भी मिले है।स्थानीय लोगो में बाघ को लेकर दहशत का माहौल है।बाघ के आबादी क्षेत्र में कभी भी जनहानि हो सकती है।वन महकमे ने इन इलाकों में अलर्ट रहने और चकरपुर इलाके में जंगल से लगे ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगो से सुबह शाम जंगलों में व नदी नालों के किनारे जाने से बचने की अपील की है।


Exit mobile version