किसान आंदोलन और कोहरे के कारण इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनें की रद्द

नई दिल्ली । किसान आंदोलन और कोहरे के चलते भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही 7 ऐसी भी ट्रेनें हैं, जिन्हें आंशिक रूप से रद्द किया गया है। यानी यह ट्रेनें आधे रास्ते में ही टर्मिनेट हो जाएंगी और वहीं से शुरू होंगी। इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट कर दिये हैं। अगर आपने भी कही जाने का प्लान बनाया है तो एक बार अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें, जिससे उनको को यात्रा से पहले परेशान न होना पड़े। रेलवे की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 18 से 20 दिसंबर के बीच 4 ट्रेनें कैंसिल को किया गया है। वहीं, 7 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल कर दी गई हैं। बता दें जिन यात्रियों ने पहले से टिकट रिजर्व करवा रखे होंगे, उन्हें किराया रिफंड किया जाएगा।- ये ट्रेनें हुई कैंसिल
1. डिब्रुगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस (05211) स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को रद्द रहेगी। 2. अमृतसर डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05212) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को रद्द रहेगी।
3. सैलदाह अमृतसर एक्सप्रेस (02379) स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को रद्द रहेगी।
4. अमृतसर सैलदाह एक्सप्रेस (02380) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को रद्द रहेगी।- इन ट्रेनों को किया गया आंशिक रूप से रद्द
1. 02715 नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को नई दिल्ली में ही टर्मिनेट हो जाएगी।
2. 02716 अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस 20 दिसंबर को नई दिल्ली से ही शुरू होगी।
3. 02925 बैंड्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को चंडीगढ़ में ही टर्मिनेट हो जाएगी।
4. 02926 अमृतसर बैंड्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को चंडीगढ़ से ही शुरू होगी।
5. 08237 कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को अंबाला में ही टर्मिनेट हो जाएगी।
6. 08238 अमृतसर कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी।
7. 04652 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को अंबाला से शुरू होगी और अंबाला अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।- इन ट्रेनों के कर दिए गए रूट डायवर्ट
1. 02903 मुंबई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 दिसंबर को ये ट्रेन बीस तरनतारन अमृतसर होते हुए गुजरेगी।
2. 02904 अमृतसर मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को अमृतसर तरनतारन बीस होते हुए गुजरेगी।
3. 04649/73 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 दिसंबर को बीस तरनतारन अमृतसर होते हुए गुजरेगी।
4. 04650/74 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को अमृतसर तरनतारन बीस होते हुए गुजरेगी।