किरायेदार का सत्यापन न कराने पर तीन मकान मालिकों पर जुर्माना

अल्मोड़ा। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन न कराने पर तीन मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 30 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले भर में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और सत्यापन को लेकर विशेष अभियान चलाने और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में धारानौला चौकी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी आनन्द बल्लभ कश्मीरा की अगुवाई में की गई चेकिंग के दौरान पाया गया कि तीन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया था। इस पर पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रत्येक पर 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया।