किराएदार का सत्यापन नहीं कराने पर 05 हजार का चालान

अल्मोड़ा। देघाट पुलिस ने बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक के विरुद्ध पांच हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की है। दरअसल एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में निवासरत सभी बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन चैक करने और संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में किरायेदार व मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें करीब 40 किरायेदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान 01 मकान मालिक द्वारा अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया था, जिसके विरुद्ध धारा 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पांच हजार रूपये का नगद जुर्माना किया गया तथा लोगों को हिदायत दी गई कि किरायेदारों व मजदूरों का सत्यापन अति शीघ्र करा लें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी।