कियोस्क पंजीकरण केंद्र में लगा ताला

ऋषिकेश। चारधाम तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार घट रही है। यात्री घटने के बाद अब कियोस्क पंजीकरण केंद्र में भी ताला लग गया है। पानी के कैंपर भी छह से दो रह गए हैं। कुछ दिन पहले तक विभिन्न प्रांतों के श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाले यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड से अब रौनक गायब होने लगी है। चारधाम यात्रा का आगाज 3 मई को हुआ था। 15 जून तक यात्रा चरम पर रही। इस दौरान श्रद्धालुओं की रिकार्ड भीड़ से पंजीकरण काउंटर के आगे अव्यवस्था फैलने पर पुलिस प्रशासन को मोर्चा तक संभालना पड़ा। हर दिन चारधाम यात्रा पर जाने वाले करीब साढ़े तीन से 4 हजार यात्री ऋषिकेश में फोटो पंजीकरण के लिए पहुंच रहे थे। लेकिन अब यात्रियों की संख्या घटकर आधे से भी कम हो गई है। यात्रियों की लगातार संख्या घटने से पंजीकरण के लिए खोले गए अतिरिक्त काउंटर बंद होने लगे हैं। सोमवार को यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में कियोस्क पंजीकरण केंद्र में ताला लग गया। पंजीकरण के आठ काउंटर में से चार खुल रहे हैं। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पिछले चार दिनों से ऋषिकेश में तीर्थयात्रियों की संख्या कम होने लगी है। हालांकि ऑनलाइन पंजीकरण कर निजी वाहनों से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आयी है।