
देहरादून(आरएनएस)। संयुक्त नागरिक की पहल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने किन्नर समाज की ओर से बधाई के रूप में ली जाने वाली राशि तय करने की मांग की है। प्रतिनिधियों ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) से मिलकर पुलिस महादेशक को ज्ञापन भेजा है। संयुक्त नागरिक संगठन के सचिव सुशील त्यागी ने बताया कि किन्नर समाज की ओर से पारिवारिक मांगलिक कार्यों, त्योहारों, आवास, निर्माण पर लोगों को बददुआओं का डर दिखाकर बधाई के रूप मनमाने रुपये वसूले जाते हैं। ऐसे में किन्नर समाज के लिए अधिकतम राशि की एसओपी जारी करने की जरूरत है। इसके साथ ही किन्नरो द्वारा शांति भंग करने पर पुलिस सहायता 105, सीएम हेल्पलाइन 1905 आदि पर अभद्र व्यवहार की वीडियो रिकॉर्डिंग समेत शिकायत तत्काल दर्ज की जाय। पुलिस विभाग तुरंत शिकायतकर्ता तक पहुंच कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे। कपडे, राशन, गोल्ड या चांदी आदि की मांग करने पर भी रोक लगाई जाए। प्रतिनिधिमंडल में व्यापार मंडल के सुनील बांगा, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के एसपी डिमरी, मुकेश नारायण शर्मा, उत्तराखंड पेंशनर्स समन्वय समिति के गिरीश भट्ट, राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती, संयुक्त नागरिक संगठन केसीएस नेगी, अवधेश शर्मा, रोड सेफ्टी के उमेश्वर सिंह रावत, पेंशनर्स संगठन के ठाकुर शेर सिंह मौजूद रहे।