अपहरण व दुराचार के मामले में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा

विकासनगर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी बारह वर्षीय बालिका के अपहरण करने और दुराचार के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है। पीडि़त किशोरी का रविवार को मेडिकल करा दिया है। मंगलवार को किशोरी के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराये जायेंगे।तीस जुलाई को थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया। एक अगस्त को पुलिस ने आरोपी को नाबालिग के साथ आईएसबीटी देहरादून से पकड़ लिया। नाबालिग के बयानों के बाद पुलिस ने आरोपी अर्जुन सिंह पुत्र पूरनलाल निवासी रूरिया, बरखेडा पीलीभीत यूपी के खिलाफ दुराचार व पॉक्सो ऐक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया। आरोपी युवक अर्जुन सिंह को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है। एसओ सेलाकुई विपिन बहुगुणा ने बताया कि पीडि़त किशोरी का मेडिकल करा दिया है। मंगलवार तक मेडिकल रिपोर्ट मिल जायेगी।