12/02/2025
किच्छा में मामूली विवाद के बाद दोस्तों ने युवक की हत्या कर दी

रुद्रपुर(आरएनएस)। मामूली विवाद में दोस्तों ने युवक की हत्या कर दी। युवक बीती नौ तारीख से लापता था। आरोपियों ने शव गांव के खेत मे फेंक दिया। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 28 वर्षीय बंटी निवासी ग्राम सुतैया थाना पुलभट्टा बीती नौ फरवरी से अपने घर से लापता था। बंटी की पत्नी गुड्डी ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही रहने वाले वियेश पुत्र शिव दयाल, विपिन पुत्र राम बाबू, सूरज पुत्र शंकर लाल पर अपने पति के अपहरण करने का आरोप लगाया था। पुलिस के सख्ती करने पर आरोपियों ने बताया कि मामूली विवाद में उन्होंने बंटी की धारदार हथियार से हत्या कर गांव के बाहर आड़ में एक खेत मे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बंटी का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।