खुद ऐसे ठीक करें कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र की त्रुटियां

 देहरादून। कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने के बावजूद लोग को प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा। वहीं, कई के प्रमाण पत्र में नाम, लिंग और आयु आदि की गलती है। अपने मोबाइल नंबर के बजाए दूसरे का नंबर भरने या गलत मोबाइल नंबर भरने से यह गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। ऐसे लोग अब घर पर बैठकर ही आनलाइन इन गड़बड़ियों को ठीक कर अपना सही टीकाकरण प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह मौका सिर्फ एक बार ही मिलेगा। ऐसे में आप अगर तकनीकी रूप से दक्ष नहीं हैं तो अपने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दिनेश चौहान ने बताया कि कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र में त्रुटियां दूर करने के लिए कोविन पोर्टल cowin.gov.in पर क्लिक करें। कोविन पोर्टल के होम पेज पर ऊपर दाईं ओर रजिस्ट्रेशन और साइन इन का आप्शन दिया गया है। फिर जिस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर पहला टीका लगवाया था, उसे दर्ज करें और छह संख्या के ओटीपी (OTP) का सत्यापन कराने के बाद आगे बढ़े। यहां पर टीका लगवाने वाले व्यक्ति का प्रोफाइल व टीकाकरण की स्थिति दिखाई देगी। फिर ऊपर दाईं ओर रेज एन इश्यू आप्शन में जाकर गलतियों को ठीक कर सकते हैं।

गलतियां:
-नाम/आयु/लिंग/फोटो आइडी में त्रुटि।
-द्वितीय खुराक लगन के बाद भी अनवैक्सीनेटेड प्रमाण पत्र प्राप्त होना।
-विदेश यात्रा के लिए प्रमाण पत्र पर पोसपोर्ट विवरण अंकित नहीं होना।
-कोविन पोर्टल पर लागिन किए जाने के लिए किसी अन्य मोबाइल नंबर का उपयोग।
-कोविन पोर्टल पर लाभार्थी का मोबाइल नंबर गलत होना।