खूनी संघर्ष में महिला समेत छह लोग घायल

रुड़की। गाधारोणा में कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण पर भेज दिया है। गाधारोणा में एक व्यक्ति के घेर में खड़े ट्रैक्टर से कोई पार्ट चोरी हो गया था। बताया गया है कि सोमवार सुबह चोरी हुए पार्ट को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडों और धारदार हथियार से लैस आपस मे भिड़ गए। मारपीट में महिला रीना, प्रीतम गिरी, अंकुर, बिट्टू, दीपक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि प्रीतम को गंभीर चोट आने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि घायलों को मेडिकल परीक्षण पर भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।