08/05/2024
खेतों और बगीचों में सोलर फेंसिंग के लिए सब्सिडी देने की मांग

विकासनगर(आरएनएस)। लखवाड़ क्षेत्र के काश्तकारों ने उद्यान मंत्री से खेतों और बगीचों में सोलर फेंसिंग लगाने के लिए सब्सिडी देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने उद्यान मंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में काश्तकार अजीत चौहान, बलवीर सिंह, रमेश नेगी, उमा देवी, अरुण चौहान, विजयपाल सिंह ने कहा कि पहले उद्यान विभाग बगीचों की घेरवाड़ के लिए सोलर फेंसिंग को साठ प्रतिशत की सब्सिडी देता था। लेकिन अब विभाग ने इसको बंद कर दिया है। इसके चलते काश्तकार अपने बगीचों और खेतों की सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग नहीं लगा पा रहे हैं। इससे लावारिस पशु और जंगली जानवर उनके फलदार पेड़ों और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने उद्यान मंत्री से सोलर फेंसिंग के लिए सब्सिडी देने की मांग की है।