खेतीबाड़ी का काम करने वाले युवक की मौत, मालिक पर हत्या का आरोप

काशीपुर। एक फार्म हाउस पर खेतीबाड़ी का काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के परिजनों ने फार्म स्वामी पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी धनौरी पट्टी निवासी गुलफाम (35) पुत्र स्व.रफीक अहमद गांव गुलजारपुर में एक फार्म पर खेतीबाड़ी का काम करता था। बीती शाम वह बाइक से कहीं जा रहा था। गांव के समीप ही वह संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले आए। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया उसकी पहली पत्नी सरताज लक्ष्मीपुर लच्छी धनौरी पट्टी में रहती है। उसके तीन बच्चे हैं। गुलफाम दूसरी पत्नी रुकसार के साथ गुलजारपुर में ही रहता था। परिजनों ने फार्म स्वामी पर हत्या का आरोप लगाया है। एसपी सिटी चंद्र मोहन सिंह ने कहा मामले में तहरीर नहीं मिली है‌। अगर तहरीर मिली तो मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!