खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उत्तराखंड ने तीन पदक जीते

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के छठे संस्करण में एक गोल्ड समेत तीन पदक अपने नाम किए हैं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खेल प्रेमियों ने हर्ष जताया है। उत्तराखंड एथलेटिक्स के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि 23 से 25 जनवरी तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि इसमें पहले दिन उत्तराखंड के प्रभु महतो ने तीन हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। वो एसटीसी काशीपुर में वरिष्ठ कोच चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। दूसरे दिन उत्तराखंड के राहुल सरनालिया ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और प्रियांशु ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। कलसी ने बताया कि राहुल और प्रियांशु महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में वरिष्ठ कोच लोकेश कुमार से प्रशिक्षण ले रहे हैं। तीनों खिलाड़ियों की सफलता पर संघ के अध्यक्ष संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, सहायक निदेशक खेल विभाग एवं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं, ओलंपियन मनीष रावत, कोच अनूप बिष्ट, प्रीतम बिंद, गुरफूल सिंह आदि ने खुशी जताई है।