खेल महाकुंभ में छाए कोटद्वार स्टेडियम के बॉक्सर

कोटद्वार(आरएनएस)। देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 खेल महाकुंभ के तहत आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कोटद्वार स्टेडियम के बॉक्सरों ने अपना जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता में कोटद्वार स्टेडियम के बॉक्सरों ने दो स्वर्ण व दो कांस्य पदक जीते। शुक्रवार को स्टेडियम इंचार्ज और बॉक्सिंग कोच श्याम सिंह डांगी ने बताया कि देहरादून में 17 से 19 दिसंबर तक राज्य स्तरीय अंडर-17 खेल महाकुंभ के तहत बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कोटद्वार स्टेडियम के बालक वर्ग में विशाल थापा ने 48 से 50 किग्रा भार वर्ग व अभिषेक ने 52 से 54 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। हिमांशु बिष्ट ने 57 से 63 किग्रा. भार वर्ग और आरोहण सिंह ने 54 से 57 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किए। जिला क्रीड़ाधिकारी संदीप कुमार डुकलान, व्यायाम प्रशिक्षक प्रवीण बिष्ट, वरिष्ठ सहायक शिवम रावत, स्टेडियम के सभी कोचों ने पदक जीतने वाले बॉक्सरों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।