खतरे का सबब बन रहे जर्जर बिजली के पोल
बागेश्वर। नगर क्षेत्र में बिजली के जर्जर पोल लंबे समय से खतरे का सबब बने हुए हैं। जबकि जिम्मेदार विभाग खतरा बने इन विद्युत पोल को लेकर कोई सतर्कता नहीं बरत रहा, जबकि इन विद्युत पोलों से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नगर क्षेत्र के बस स्टेशन क्षेत्र में कई विद्युत पोल जर्जर हो चुके हैं। लंबे समय से इन विद्युत पोलों में रंग पेंट न होने के कारण जंग लग चुका है। बस स्टेशन के समीप स्वास्थ विभाग का भवन है। यहां छोटे बच्चों का टीकाकरण होता है। रास्ते से कुछ दूरी पर एक विद्युत पोल जमीन के ऊपर पूरी तरह जंग लगकर जर्जर हो चुका है। इसके अलावा मोहन चंद्र उपाध्याय की दुकान के आगे भी पोल जंग लगा हुआ है। विद्युत पोल एक तरफ झुकने भी लगा है। लोगों ने बताया कि विद्युत कर्मचारियों को कई बार बताया गया लेकिन कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता भास्कर पांडे ने कहा कि जर्जर पोलों को बदलने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।