खटीमा में सीएम ने बांटे महिला समूहों को 2 करोड़ के ब्याज रहित ऋण

रुद्रपुर। खटीमा में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित सहकार से समृद्धि महिला समूह ऋण वितरण सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समूह की महिलाओं को दो करोड़ की धनराशि के चेक वितरित किए। बेहतर काम करने वाले समूहों की अध्यक्षों को सीएम ने शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में खटीमा क्षेत्र के 992 समूह और 86 कलस्टर की महिलाएं शामिल हुईं। रामलीला मैदान में आयोजित ब्याज रहित ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन दान सिंह रावत को सहकारिता का भीष्म पितामह कहते हुए इस ऋण वितरण कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन योगेंद्र रावत, टीवीएस के अध्यक्ष गोपाल बोरा, बैंक के डायरेक्टर चंद्र सिंह थापा की पीठ थपथपाई। कहा कि चार जुलाई को मुझे मुख्य सेवक के रूप में काम करने की जिम्मेदारी मिली है। तभी से वह लगातार एक करोड़ 25 लाख लोगों के लिए काम कर रहे हैं। अब तक उन्होंने 500 फैसले व घोषणाओं के साथ ही उनका शासनादेश जारी कर धनराशि भी स्वीकृत की है।


Exit mobile version