खटीमा से 4.5 करोड़ की स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
रुद्रपुर(आरएनएस)। एसटीएफ की एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने शुक्रवार देर रात कार में यूपी से 1 किलो 527 ग्राम स्मैक लेकर नेपाल जा रहे दो युवकों को खटीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये है। आरोपियों के पास से 315 बोर का एक तमंचा और 6 कारतूस भी बरामद हुए हैं। शनिवार को एएनटीएफ प्रभारी पावन स्वरूप ने बताया कि शुक्रवार को उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स ने खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने चकरपुर बनखंडी महादेव मंदिर के पास से एक कार में सवार शक्तिफार्म सितारगंज निवासी हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह और जनता फार्म गौरीखेरा सितारगंज निवासी जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह को 1 किलो 527 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यूपी से स्मैक लेकर नेपाल में किसी लाला नाम के व्यक्ति को बेचने जा रहे थे। टीम ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, 6 कारतूस भी बरामद किए हैं। शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं एसएसपी एसटीएफ ने टीम को इस सफलता पर 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।