25/12/2024
खटीमा में यूपी के वृद्ध का शव मिला

रुद्रपुर(आरएनएस)। संदिग्ध हालत में एक वृद्ध का शव दुकान के सामने से बरामद हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय भेज दिया। बुधवार को झनकईया थाना पुलिस को सूचना मिली कि अशोक फार्म स्थित एक दुकान के सामने एक वृद्ध का शव पड़ा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास शुरू किया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे बन्दा झनकईया निवासी जितेन्द्र ने शव की शिनाख्त अपने ससुर मगरू (61) पुत्र धनेश्वर निवासी जवाहरपुर, मैलानी जिला लखीमपुर खीरी यूपी के रूप में की। जितेन्द्र ने बताया कि मंगलवार को उसके ससुर ने उसके घर बन्दा झनकईया आने की बात कही थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। बुधवार की सुबह उनका शव मिलने की सूचना मिली।