खटीमा में 118 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।  एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात पहेनिया चौराहे के पास से एक आरोपी को 118 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा। उसकी बाइक को भी सीज कर दिया गया है। आरोपी बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में बेचने के लिए स्मैक ले जा रहा था। शुक्रवार देर रात एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान पहेनिया चौराहे से गुरुखुड़ा की तरफ जाने वाली सड़क पर एक बाइक सवार को खड़ा देखा। वह पुलिस को देखकर सकपका कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। एसटीएफ निरीक्षक पावन स्वरूप ने बताया कि युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 118.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी की बाइक को कब्जे में ले लिया। आरोपी ने अपना नाम गुरुखुड़ा निवासी सोनू राणा बताया। उसने बताया कि वह स्मैक नानकमत्ता से लेकर आया है, जिसको बनबसा, टनकपुर क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने ले जा रहा था। पूछताछ में अन्य कई ड्रग तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल जा रहा है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसटीएफ टीम में एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, मनमोहन सिंह, वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी, पुलिस टीम में एसआई विजय बोहरा, देवेंद्र सिंह सिरोला आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!