खस्ताहाल डांग-धारी मोटर मार्ग सुधारने की मांग की

श्रीनगर गढ़वाल।  विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत डांग-धारी मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से लोगों में गहरा आक्रोश है। गुरूवार को ग्रामीणों ने लोनिवि कीर्तिनगर कार्यालय में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि लंबे समय से वह मार्ग की स्थिति सुधारने की मांग कर रहे हैं। बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने विभाग के अधिशासी अभियंता से जल्द मार्ग की स्थिति सुधारने की मांग की। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रमोहन चौहान के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि उक्त मार्ग का विगत 10 वर्षों से डामरीकरण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि खोंगचा सरमोली मोटर मार्ग की भी यही स्थिति बनी हुई है। मार्गों की दयनीय स्थिति बनी होने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी जल्द से जल्द मार्ग का डामरीकरण नहीं हुआ तो ग्रामीणों को उग्र आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। उन्होंने चौकी-सौडू-जाखी मोटर व सारकेणा मोटर मार्ग के निर्माण में तेजी लाने की मांग भी की। मौके पर कुंवर सिंह मेहरा, उत्तम सिंह, अनिल सिंह विवेक, शूरवीर जयाड़ा, चिरंजीव पुंडीर आदि मौजूद रहे। लोनिवि के ईई डीपी आर्य ने कहा कि शासन स्तर पर डांग-धारी मोटर मार्ग के डामरीकरण की वित्तीय स्वीकृर्ति के लिए भेजा गया है। वित्तीय स्वीकृति मिलते ही जल्द डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।


Exit mobile version