Site icon RNS INDIA NEWS

निर्माण की धीमी गति पर पौड़ी डीएम नाराज, लगाई फटकार

पौड़ी। डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने निर्माणाधीन मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासनिक कार्यालय पौड़ी का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और कार्यदाई संस्था को लक्ष्य के सापेक्ष काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसस दौरान वाहन पार्किंग सहित निचले तल से ऊपरी तल तक बन रहे कमरों, स्टोर रूम, शौचालय के कार्यों का अवलोकन किया गया। कार्यदाई संस्था पेयजल निर्माण इकाई श्रीनगर को कमरों मे टाइल्स लगाने के साथ ही बेहतर दरवाजे व खिड़की लगाने को कहा गया। मुख्य कमरों में भी शौचालय बनाएं जाए। संबंधित अधिकारी को बेहतर गुणवत्ता के साथ काम में तेजी लाने को कहा गया। डीएम ने कहा कि कार्यदाई संस्था शेष कार्य में तेजी लाते हुए मासिक प्रगति रिपोर्ट भी दे।सबसे ऊपरी मंजिल में कार्य शुरू न होने पर संबंतिधत अधिकारी को भी डीएम ने फटकार लगाई और कहा कि वाहन पार्किंग तथा दो तलों का काम 3 माह के भीतर पूरा करे। सबसे ऊपरी मंजिला का कार्य मार्च तक पूरा हो जाना चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासनिक कार्यालय का निर्माण 4 करोड़ 40 लाख की लागत से पूरा किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होने का लक्ष्य मार्च 2023 दिया गया है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा. प्रवीण कुमार, परियोजना प्रबंधक पेयजल निर्माण इकाई सुनील फर्स्वाण, सहायक प्रबंधक डीआर बेलवाल, प्रशासनिक अधिकारी संजय नेगी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version