खरकासारी के लोग दो हफ्ते से अंधेरे में रहने को मजबूर

पौड़ी(आरएनएस)। जिले के थलीसैंण ब्लाक के ग्राम खरकासारी के ग्रामीण बीते 10 अप्रैल से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं। बीते दिनों आकाशीय बिजली से गांव में विद्युत आपूर्ति सप्लाई करने वाला ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली गिरने से खराब हो गया था। तब से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली गुल होने से गांव में जंगली जानवरों के आतंक का भी भय बना हुआ है। ग्रामीण दिनेश पंत, विपिन पंत आदि ने बताया कि बीते दिनों आकाशीय बिजली गिरने के चलते ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिसके चलते गांव में बीते 10 अप्रैल से अंधेरा पसरा हुआ है। कहा कि कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराने के बाद भी गांव में बिजली नहीं आ पाई है। कहा कि आजादी के अमृतकाल के अवसर पर सैकड़ों मेगावाट बिजली उत्पादित करने वाले देवभूमि उत्तराखंड के पौड़ी जिले का गांव दो सप्ताह से बिना विद्युत के जीवन यापन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि दो से तीन दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण प्रशासन व संबंधित विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इधर, क्षेत्र के जेई धमेंद्र कुमार का कहना है कि डिवीजन में ठेकेदार का टेंडर खत्म हो गया है। नई टेंडर प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीणों की समस्या हल करने को लेकर प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही ग्रामीणों की समस्या हल कर दी जाएगी।