खरीदने के बाद न गाय मिली, न रकम

ऋषिकेश। हरिपुरकला ग्रामसभा में एक महिला ने युवक से 34 हजार रुपये में गाय खरीदी। आरोप है कि न तो युवक ने उसे गाय दी और न ही उसकी रकम ही वापस लौटाई। पीड़िता शिकायत लेकर पुलिस तक पहुंची, तो तत्काल आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रायवाला पुलिस के मुताबिक हरिपुरकला ग्रामसभा निवासी ऊषा ने शिकायत दी कि गांव के ही अशोक शर्मा से उन्होंने गाय का सौदा किया था। खरीद के लिए 34 हजार रुपये की रकम अशोक ने मांगी, तो उन्हें भुगतान कर दिया। आरोप है कि वादे के अनुसार अशोक ने गाय नहीं दी। रकम वापस मांगी, तो वह टरकाने लगा। धोखाधड़ी का अहसास होने पर पीड़िता कार्रवाई की गुहार लगाने पुलिस के पास पहुंची। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जालसाजी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को प्रयास तेज कर दिए हैं। जल्द धरपकड़ कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!