खराब मौसम के चलते केदारनाथ नहीं पहुंच सके सीएम

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खराब मौसम के चलते शनिवार को केदारनाथ धाम नहीं पहुंच सके। हालांकि उनकी केदारनाथ आगमन की सभी तैयारियां हो गई थी। केदारघाटी में लगे बादल और कोहरे के बीच सीएम का कार्यक्रम स्थगित हो गया। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सावन के पवित्र माह में पूजा अर्चना के लिए केदारनाथ धाम पहुंचना था। सुबह से ही केदारघाटी में बारिश हो रही थी। केदारघाटी में कोहरा लगा था जिससे यहां हेलीकॉप्टर की उड़ान करना संभव नहीं था। हालांकि मुख्यमंत्री के केदारनाथ आगमन को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति, प्रशासन एवं पुलिस ने सभी तैयारियां कर दी थी। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भी व्यवस्थाएं कर दी गई थी। बीकेटीसी को सुबह सवा 9 बजे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना मिली। इधर, अब मुख्यमंत्री के सोमवार को केदारनाथ आने की संभावना जताई जा रही है।