खाने का पैसा मांगने पर ढाबा संचालक को पीटा

रुड़की। ढाबे पर खाना खाकर पैसे नहीं देने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ढाबा मालिक के साथ अभद्रता की। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर गश्ती पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा तीनों आरोपियों को शांति भग की आशंका में हिरासत में लिया। सोमवार की देर शाम हाईवे स्थित गुड मंडी के सामने एक ढाबे पर तीन लोगों ने अपनी पसंद का खाना खाया। ढाबा स्वामी द्वारा उनसे पैसे मांगे गए तो वह ढाबा स्वामी के साथ अभद्रता पर उतर आए। जिसके बाद ढाबा संचालक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा तीनों आरोपियों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अब्दुल रहमान, मोहम्मद अनस तथा इंतजार निवासी थाना भगवानपुर हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को शांतिभंग की आशंका में विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।


Exit mobile version