खनन निदेशक के अपहरण पर उक्रांद ने की जांच की मांग

देहरादून(आरएनएस)।  खनन निदेशक के अपहरण, रंगदारी के मामले में उक्रांद ने जांच की मांग की। आचार संहिता के बीच में खनन टेंडर की डील को अफसर, माफिया का गठजोड़ करार दिया। निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर पूरे मामले की न सिर्फ उच्च स्तरीय जांच, बल्कि आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कार्रवाई की भी मांग की।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय और कोषाध्यक्ष कुंवर प्रताप ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि खनन निदेशक एसएल पैट्रिक को बंधक बनाकर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की घटना की जांच की जाए। आचार संहिता में खनन के पट्टों को लेकर बात करना ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है l
कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जो भी अफसर इस पूरे खेल में शामिल हैं, उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस घटना ने साबित कर दिया है कि आचार संहिता में भी खनन निदेशक खान माफियाओं को टेंडर में सहयोग कर रहे थे। उनके अनैतिक कार्यों में सहयोग किया जा रहा था। ऐसे में खनन निदेशक को भी तत्काल निलंबित करने हुए उन्हें बर्खास्त करने की कार्यवाही जाए।


Exit mobile version