खनन के विरोध में ग्राम प्रशासक, कांग्रेस नेता ने कराया मुंडन

रुद्रपुर(आरएनएस)। दियां गांव में खनन के विरोध में गांव के लोगों ने रविवार को धरना दिया। इसके विरोध में ग्राम प्रशासक और कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष ने बिरया मझोला गांव के मुख्य चौक पर मुंडन कराकर विरोध जताया। ग्रामीणों के धरने को उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने समर्थन दिया। वह भी धरने पर बैठे। कापड़ी ने मौके से डीएम से फोन पर वार्ता कर कार्रवाई को कहा। दियां गांव में रिवर ड्रेजिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर कई विद्यालय हैं। छोटे-छोटे बच्चे पैदल ही स्कूलों में जाते हैं। ओवरलोड खनन वाहनों से बच्चों की जान खतरे में है। गांव की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। गांव में बनी छोटी-छोटी पुलिया भी टूटने की स्थिति में हैं। ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों पर रोक नहीं लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों के एक दिवसीय धरने को उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पीसीसी सदस्य बॉबी राठौर का भी समर्थन मिला। इस दौरान ग्राम प्रशासक मोहन चंद, कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष नरेश चंद रजवार ने अपना मुंडन कराकर विरोध जताया। धरने देने वालों में युवा कांग्रेस के महामंत्री रमेश रौतेला, जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्य, विनोद चंद, नवीन जोशी, पूरन मेहता, संतोष चंद, त्रिलोक चंद, खड़क चंद, हर्ष बहादुर चंद, नवीन भट्ट, विक्रम बुंगला, जय चंद, नंदन बुंगला, विपिन पांडेय, विनोद कापड़ी, विक्रम चंद, राजू चंद आदि शामिल रहे।