खजाना ढूंढने के लालच में देवस्थान क्षतिग्रस्त करने वाले तांत्रिक को जेल भेजा
रुड़की। खजाना ढूंढने के लालच में देवस्थान खोदने के मामले में पुलिस ने तांत्रिक सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा मौके से पकड़े गए तांत्रिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस फरार चारों लोगों की तलाश कर रही है। लक्सर के गंगनौली गांव निवासी मुनेश कुमार ने आबादी के पास अपने खेत में देवस्थान बना रखा है। शनिवार में आधी रात के आसपास 5 लोगों ने उस जमीन में खुदाई कर देवस्थान को क्षतिग्रस्त कर दिया था। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उनमें से एक सत्तार पुत्र यामीन निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था, जबकि उसके साथ खुदाई कर रहे गंगनौली निवासी राजवीर पुत्र रणधीर के अलावा जैनपुर (मंगलौर) का असलम, गोधना (पुरकाजी) का सुक्का व पदार्था (पथरी) का मंजूरा मौके से फरार हो गए थे। पूछताछ में पकड़े गए सत्तार ने बताया था कि वह तंत्र मंत्र का काम करता है। तंत्र विद्या से उसे देवस्थान के नीचे जमीन में खजाना गड़ा होने का पता चला था। खजाना निकालने के लिए ही पांचों लोग वहां खुदाई कर रहे थे। इसके बाद ग्रामीणों ने कोतवाली की पुलिस बुलाकर सत्तार को उनके सुपुर्द कर दिया था। देवस्थान वाली जमीन के मालिक मुनेश कुमार ने पांचों लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर भी दी थी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांचों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। सत्तार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बाकी चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।