बारिश के चलते खैरना-मोहान स्टेट हाईवे यातायात के लिए बंद

अल्मोड़ा। जिले भर में जारी बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। बारिश के चलते खैरना-मोहान स्टेट हाईवे यातायात के लिए बंद कर दिया है। भारी भूस्खलन से खैरना-मोहान स्टेट हाईवे के किमी 81 में पहाड़ी दरक रही है। जबकि सडक़ का आधा हिस्सा टूट गया है। इस कारण मोटर मार्ग में बीते तीन दिन से यातायात ठप है। इस कारण मार्ग डायवर्ट कर वाहनों को रामनगर से चिमिटाखान होते हुए रानीखेत भेजे जा रहे हैं। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि मार्ग 31 अगस्त तक डायवर्ट रखा जाएगा। गौरतलब है कि इन दिनों जिले भर में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के चलते जहां नदी नाले ऊफान पर है। वहीं कई स्थानों में भूस्खलन से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लगातार तेज बारिश के चलते खैरना मोहान मोटर मार्ग के किमी 81 धौलबबैंड के पास भूस्खलन के चलते आधी सडक़ टूट चुकी है। पहाड़ी दरकने का दौर जारी है। विभाग ने एहतियातन इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने सडक़ में यातायात सुचारू करने के लिए पौकलैंड मशीन से रोड कटान का काम शुरू कर दिया है। मौके पर एक समेत गैंग और ठेकेदार के कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। जिस स्थान पर सडक़ टूट चुकी है। उसके उपरी हिस्से में सडक़ काटकर यातायात सुचारू करने की कोशित की जा रही है। हालांकि 31 अगस्त तक के लिये मार्ग में आवाजाही बंद कर रूट डायवर्ट कर दिया गया है।