खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत

नई टिहरी। जौनपुर ब्लॉक के नैनबाग-घोड़ाखोरी ऐंदी मोटर मार्ग पर डिग्री कॉलेज के समीप एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में घायल तीन लोगों में से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों का उपचार किया जा रहा है। बीते शुक्रवार देर रात्रि को पंतवाड़ी डिग्री कॉलेज के समीप एक ट्रक के ब्रेक फेल होने से खाई में जा गिरा। दुर्घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी नैनबाग मयफोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकालकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नैनबाग पहुंचाया। जहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी नैनबाग प्रवीन कुमार ने बताया कि ट्रक में चालक अशोक सिंह (40) पुत्र सूरत सिंह, अरविंद पुत्र दीवान सिंह, अजय पुत्र भरत सिंह तीनों निवासी ग्राम कांडी तहसील नैनबाग थाना कैंपटी सवार थे। चालक अशोक की उपचार के दौरान मौत हो गई।


Exit mobile version