खाई में गिरा युवक, गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर

विकासनगर। हनोल के समीप लघुशंका के लिए कार से उतरा युवक पहाड़ी से खाई में जा गिरा। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल को खाई से निकालकर पीएचसी त्यूणी भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। रविवार देर रात को रोहडू हिमाचल प्रदेश से मोरी उत्तरकाशी की ओर जा रही कार में सवार सौरभ राणा निवासी मोरी ने थाना त्यूणी पुलिस को हादसे के बारे में सूचना दी। बताया कि उनका साथी सचिन पुत्र अंजन सिंह निवासी नागनाथ पोखरी जिला चमोली सतलज कंपनी में मोरी में काम करता है। कार में सचिन उनके साथ था। त्यूणी से तीन किमी आगे हनोल के समीप रगवाड में सचिन ने कार रुकवाई और वह लघुशंका गया। जहां पहाड़ी से पैर फिसलने से वह खाई में गिर गया। इस पर त्यूणी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाई में घायल की तलाश की। घायल को खाई से बाहर निकालकर पीएचसी त्यूणी भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने पीएचसी त्यूणी से चिकित्सकों ने सचिन को हायर सेंटर रोहडू हिमाचल के लिए रेफर कर दिया। जहां सचिन का उपचार किया जा रहा है। थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने बताया कि घायल के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version