खाई में गिरा वाहन, 5 लोगों की मौके पर ही मौत

चमोली। जनपद चमोली के बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर सायं पाखी गांव के निकट एक स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या पीबी-65-एए-4644 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन एवं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर सभी शव बरामद कर लिए है। आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग भीमतला में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस जोशीमठ लौट रहे थे। इस वाहन दुर्घटना में प्रताप नैथवाल पुत्र स्व. भवान दास, उम्र 52 वर्ष निवासी कौडिया, रजत नैथवाल पुत्र प्रताप नैथवाल उम्र 23 वर्ष निवासी कौडिया, प्रवीन नैथवाल पुत्र स्व. बसंत नैथवाल उम्र 22 वर्ष निवासी कौडिया, गणेश गमस्वाल पुत्र स्व. इंद्र गमस्वाल उम्र 29 वर्ष निवासी बौला, शैलेन्द्र हिंदवाल पुत्र स्व. देवी हिंदवाल उम्र 32 वर्ष निवासी फरकिया जोशीमठ की मौके पर ही मृत्यु हुई है।


error: Share this page as it is...!!!!