अल्मोड़ा: खगमराकोट वार्ड में पार्षद के लिए होगा पुनर्मतदान

अल्मोड़ा। राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम अल्मोड़ा के वार्ड संख्या-40 खगमराकोट में सभासद का निर्वाचन निरस्त करते हुए पुनर्मतदान कराए जाने का निर्णय लिया है। आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि पुनर्मतदान 31 जनवरी को पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक कराया जाएगा। मतदान के तुरंत बाद, शाम 6:00 बजे से अथवा मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना प्रक्रिया शुरू की जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि विगत 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जबकि मतगणना 25 जनवरी को की गई थी। मतगणना के दौरान मतपत्रों में अनियमितताएं और खामियां पाई गईं, जिससे पार्षद उम्मीदवारों ने पुनर्मतदान की मांग की। मामले को चुनाव आयोग को भेजा गया, जहां विस्तृत जांच के बाद निर्वाचन को निरस्त करने और पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया गया। पुनर्मतदान के दिन शुक्रवार को मतदान सुबह 8:00 बजे शुरू होगा और शाम 5:00 बजे तक चलेगा। इसके बाद, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।