खाद्य संरक्षा विभाग ने दुकानों में मारे छापे
पौड़ी(आरएनएस)। जिला अभिहित अधिकारी खाद्य संरक्षा पौड़ी अजब सिंह रावत के नेतृत्व में राजस्व प्रसाशन और खाद्य सुरक्षा प्रसाशन की संयुक्त टीम ने थलीसैण, सैंजी और चपलोडी में स्थित खाद्यान प्रतिष्ठानों, होटलों व दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा पौड़ी अजब सिंह रावत नें बताया कि उनकी टीम ने थलीसैंण में ढेड दर्जन खाद्यान्न प्रतिष्ठानों, सैंजी और चपलोडी में लगभग आधे दर्जन खाद्यान प्रतिष्ठानों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वहां पर उपलब्ध खाद्य सामग्री के सैंपल लिए साफ सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थलीसैण से विभिन्न खाद्यान प्रतिष्ठानों से लड्डू, सरसों का तेल, खुली मिर्च, रसगुल्ले व चीनी गट्टे के सैंपल लिए। कहा कि व्यापारी ऑनलाइन माध्यम से अपनी दुकानों के लिए लाइसेंस खाद्य सुरक्षा विभाग से बना सकते हैं। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को सीसीटीवी लगाने और एक्सपाइरी प्रोडक्ट न बेचने के निर्देश दिए। कहा कि जिन दुकानदारों में लाइसेंस नहीं हैं वे ऑनलाइन माध्यम से लाइसेंस बनवा लें। निरीक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल, प्रभारी तहसीलदार आनंद पाल आदि शामिल थे।