खाद्य सामग्री में मिलावट पर 19 प्रतिष्ठानों व दुकान संचालकों पर लगा अर्थदंड

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिले में किसी भी तरह से खाद्य सामग्री में मिलावट को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके लिए समय-समय पर सामग्री की सैंपलिंग की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा अभिहीत अधिकारी द्वारा पूर्व में चैकिंग अभियान के दौरान मानक के अनुरूप न पाए जाने वाले 19 प्रतिष्ठानों व दुकान संचालकों के विरुद्ध न्याय निर्णायक अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में वाद दायर किए गए थे। दायर वादों के निस्तारण के लिए न्याय निर्णायक अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दायर वादों में खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर 19 प्रतिष्ठानों व दुकान संचालकों पर 6 लाख 90 हजार का अर्थदंड आरोपित करते हुए वादों का निस्तारण किया गया। इनमें आरोपितों पर अर्थदंड वसूलते हुए कार्रवाई की गई।