16/07/2021
खड़ी कार में अचानक लगी आग
रुडकी। खड़ी कार में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। पानी का छिडक़ाव कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार का अधिकतर हिस्सा जल चुका था। नगला इमरती निवासी शाकिब की शादी लंढौरा में पूर्व सभासद वहीद अहमद की पुत्री से हुई है। गुरुवार को शाकिब बीवी बच्चों के साथ कार से सुसराल में लंढौरा आया था। कार सडक़ पर खड़ी कर सुसराल में चला गया। कुछ देर बाद ही खड़ी कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। बाद में लोगों ने पानी का छिडक़ाव कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार का अधिकतर हिस्सा जल चुका था।