केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से लगाई रॉयल्टी कम करवाने की गुहार
हल्द्वानी। डंपर एसोसिएशन ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से रॉयल्टी शुल्क कम करवाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन देकर कहा कि रॉयल्टी अधिक होने से क्रशर संचालकों ने खनन सामग्री खरीदना बंद कर दिया है। इसका सीधा असर डंपर स्वामियों और हजारों मजदूर परिवारों पर पड़ रहा है।शनिवार को सौंपे ज्ञापन में डंपर ऐसोसिएशन का कहना था कि सरकार ने समतलीकरण की रॉयल्टी आठ रुपये और गौला नदी की रॉयल्टी 31 रुपये कर दी है। इससे क्रशर स्वामियों ने रेता और बजरी लेना बंद कर दिया है। इससे खनन से जुड़े हजारों परिवारों के आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। कहना है कि रॉयल्टी बढ़ोतरी के विरोध में गौला संघर्ष समिति ने वाहनों को गौला नदी पर नहीं उतारने का निर्णय लिया है। इससे सरकार को भी करीब 200 करोड़ का नुकसान हो रहा है। उन्होंने समस्याओं को देखते हुए सीएम से वार्ता कर उचित हल निकालने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कौस्तुभ भट्ट, कंचन जोशी, देवेंद्र सिंह बिष्ट, जीवन बोरा, हरीश चंद्र भट्ट, हरीश चौबे, मनोज मठपाल, इंदर सिंह बिष्ट, बलवंत मेहरा, कमल तिवारी आदि शामिल रहे।