केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का अस्‍पताल में 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली में अस्पताल में भर्ती थे। पासवान की हाल ही में हार्ट सर्जरी हुई थी। उनके बेटे चिराग पासवान ने एक ट्वीट करके पिता के निधन की जानकारी दी। उन्‍होंने लिखा, ”पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa.”। पासवान के पास एनडीए सरकार में उपभोक्‍ता मामलों तथा खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री मंत्रालय का दायित्व था।रामविलास पासवान का जन्म 5 जुलाई 1946 को खगरिया जिले के शाहरबन्‍नी के एक दलित परिवार में हुआ था। यूं तो रामविलास पासवान बिहार से थे लेकिन उनकी गिनती राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में की जाती थी। जयप्रकाश (जेपी) के समय में वे भारतीय राजनीति में चमके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी रामविलास के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘रामविलास जी ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्‍प के जरिये राजनीति में कदम रखा। एक युवा नेता के रूप में उन्‍होंने इमरजेंसी के दौरान अत्‍याचार और लोक‍तंत्र की हुए हमले का जमकर विरोध किया। वे एक असाधारण सांसद और मंत्री थे और उन्‍होंने नीतिगत क्षेत्र में अहम योगदान दिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित केंद्र सरकार के कई मंत्रियों, कांग्रेस अध्‍यक्ष, राहुल गांधी ने भी पासवान के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। रामविलास पासवान 6 अलग अलग प्रधानमंत्रियों की कैबिनेट में मंत्री रह चुके थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version