केंद्र से मदद मांगने के लिए दिल्ली जा सकते हैं सीएम सुखविंदर सिंह
शिमला (आरएनएस)। राज्य में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह 19 अगस्त को दिल्ली जा सकते हैं। इस दौरान वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मंत्रणा कर सकते हैं। केंद्र सरकार से अब तक हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए अतिरिक्त वित्तीय मदद की आवश्यकता है, जो अब तक नहीं मिल पाई है। अपने मंडी जिले के दौरे के बाद शिमला पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण बहुत अधिक नुकसान हुआ है, ऐसे में वह खुद जहां अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं वहीं रोजाना 6 बजे अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर फीडबैक ले रहे हैं।
आपदा में 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होने की संभावना
सीएम ने कहा कि इस आपदा में अब तक 10 हजार करोड़ रुपए तक नुकसान होने की संभावना है, जिस कारण राज्य की व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने में एक वर्ष का समय लग जाएगा। उन्होंने कहा कि पौंग बांध से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण कांगड़ा के इंदौरा और फतेहपुर में घरों एवं फसलों को भारी नुक्सान पहुंचा है। हालांकि इस कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और सरकार ने समय रहते 2400 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए जो संभव है, वह मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को प्रदेश का दौरा करेंगे, जबकि उसके बाद दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ही 31 मार्च, 2024 तक विधायक निधि में छूट प्रदान की गई है।