सरकार के 8 साल बेमिसाल को लेकर भाजयुमो निकालेगी विकास तीर्थ यात्रा

अल्मोड़ा। केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर अल्मोड़ा में आयोजित होने जा रही विकास तीर्थ यात्रा के जिला संयोजक अमित साह (मोनू) ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विकास तीर्थ यात्रा की मोटरसाइकिल रैली जनपद अल्मोड़ा के सभी 23 मंडलों में निकाली जायेगी। इस यात्रा को मोटर साइकिल रैली के माध्यम से भव्य एवं दिव्य स्वरूप दिया गया है, इसमें अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग करने के लिए सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर भी भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। अल्मोड़ा में सरकार के 8 साल बेमिसाल को लेकर अल्मोड़ा गांधी पार्क चौघानपाटा से निकाली जाएगी। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को रैली के माध्यम से जनता के बीच में रखा जायेगा। रैली का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। यह रैली भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आहूत की जा रही है। विकास तीर्थ यात्रा के संयोजक ने सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक इस रैली में जुड़कर सहभागिता करने की अपील की है।