केन्द्र के नौ साल की उपलब्धि पर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

देहरादून। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के आवास पर केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धि व नया संसद भवन बनने पर खुशी जताई। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को नये संसद भवन का चित्र भेंट करते हुए कहा कि नए संसद भवन से देश का गौरव बढ़ा है। राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ रहा है। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास का मूलमंत्र लेकर केन्द्र सरकार आगे बढ़ रही है। 2024 में भाजपा विकास कार्यों के दम पर 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी व केंद्र में मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी। मौके पर आयुष खोलिया, संदीप पठानी, प्रमोद थापा, मंजीत सिंह, पार्थ जुयाल, राहुल जुयाल, ऋतिक जुयाल, अक्षत नेगी, तन्मय रावत, प्रदीप असवाल, साहिल पंवार, रोहित रावत मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version