केलाखेड़ा में 225 नशीले इंजेक्शनों के साथ 2 गिरफ्तार

काशीपुर(आरएनएस)। केलाखेड़ा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 225 नशीले इंजेक्शनों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने मुखबिर की सूचना पर केलाखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर बाइक सवार दो लोगों को चेकिंग के लिए रोका। इनकी चेकिंग करने पर टीम को उनके पास से 225 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। एएनटीएफ टीम की पूछताछ में पकड़े गए बाइक सवारों ने अपना नाम मोहम्मद राजा पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी वार्ड नंबर 24 मोहल्ला काशीपुर थाना स्वार उत्तर प्रदेश और प्रेम सिंह पुत्र बालकिशन निवासी रामजीवनपुर थाना गदरपुर बताया। वहीं पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद हुई है पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया है। इस दौरान बाजपुर सीओ अन्नराम आर्य ने बताया कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं इसी के चलते उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 225 नशीले इंजेक्शन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।