आवासीय भवन में घुसा गुलदार, ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर अलकनंदा विहार स्थित एक आवासीय भवन के पीछे की गैलरी में मंगलवार को गुलदार घुस गया। यहां वह करीब पांच घंटे से अधिक समय तक छिपा रहा। जिसके कारण मोहल्ले के लोग भयभीत रहे। वन विभाग की टीम आने से पहले पुलिस टीम ने यहां पर मोर्चा संभाला व लोगों को शोर व भीड़-भाड़ नहीं करने दी। करीब साढ़े दस बजे वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बाहर निकालने में सफलता पाई। जिससे लोगों को राहत मिली। पिछले कई दिनों से श्रीनगर शहर में गुलदार सक्रिय हैं। लोगों का कहना है कि श्रीनगर शहर में तीन-चार गुलदार देखे जा रहे हैं। जो लोगों के घरों तक में घुस रहे हैं। मंगलवार को सुबह पांच बजे घूमने जाने वाले लोगों ने भी गुलदार को अलकनंदा विहार मोहल्ले में देखा था। इसके बाद वह शैलेष कुमार के आवासीय भवन की गैलरी में घुस गया। जिससे आस-पास के लोगों में भी भय व्याप्त हो गया। सूचना पर जाल, ट्रैंकुलाइज गन व पिंजरा लेकर मौके पर टीम के साथ पहुंचे वन क्षेत्रधिकारी अनिल भट्ट ने स्थिति का जायजा लिया। पशु चिकित्सक डा. राजेश पांडेय की उपस्थिति में गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया। बेहोश होने पर गुलदार को गैलरी से निकाल कर पिंजरे में कैद कर पौड़ी ले जाया गया।
पशु चिकित्सक डा.पांडेय ने बताया कि इस नर गुलदार की उम्र डेढ़ वर्ष से अधिक है। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने कहा कि श्रीनगर में अन्य गुलदार होने की भी सूचना मिल रही है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version