कीर्तन मंडलियों की प्रतियोगिता में 10 टीमों ने लिया भाग

रुद्रप्रयाग। तिलवाड़ा में महिला सांस्कृतिक कला मंच के सहयोग से नगर पंचायत तिलवाड़ा क्षेत्र की कीतर्न मण्डली की टीमों के मध्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निर्णायक मंडल की देखरेख में सभी टीमों ने द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी। लक्ष्मी नारायण कीर्तन मण्डली तिलवाड़ा प्रथम स्थान पर रही जबकि केदारेश्वर कीर्तन मण्डली द्वितीय और मठियाणा कीतर्न मंडली तीसरे स्थान पर रही। सभी प्रतिभागी टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महिला सांस्कृतिक कला मंच तिलवाड़ा की संयोजक शिक्षका विमला राणा एव सह संयोजक संगीता गौड़ द्वारा मंच के गठन एव क्रियाकलापों के जानकारी से अवगत कराया गया। विमला राणा द्वारा बताया कि हमारा उद्देश्य महिलाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करने का है। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिए मंच के माध्यम से पूरा प्रयास किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा मंच का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि महिला सांस्कृतिक कला को अपना हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वासत किया। साथ ही 1 लाख प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्तमुनि अरुणा बेंजवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाड़ा संजू जगवाण, सुरेंद्र सकलानी, प्रदीप भंडारी, ओम प्रकाश बहगुणा, महावीर जगवाण, हैप्पी असवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!