केदारनाथ यात्रा पर पूरी तैयारी के साथ आएं तीर्थयात्री

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ धाम में पल-पल बदलते मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने देश-विदेश के तीर्थयात्रियों से पूरी तैयारी के साथ यात्रा पर आने का आह्वान किया है। ताकि उन्हें पैदल मार्ग के साथ ही धाम में बारिश, ठंड से दिक्कतों का सामना न करना पड़े। केदारनाथ का मौसम कब बदल जाए, इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। कपाट खुलने के दूसरे दिन से ही यहां बारिश होनी शुरू हो गई। बीती शाम को भी बारिश हुई, जबकि रविवार को भी बादल लगे रहे और शाम को बारिश की संभावना बनी रही। ऐसे में यात्रियों को खराब मौसम के बीच दिक्कतें न हो, इसके लिए प्रशासन ने यात्रियों से पूरी तैयारी के साथ यात्रा पर आने का आह्वान किया है। विशेषरूप से बुर्जुग यात्री इसका पूरा खयाल रखें। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यहां मौसम कब बदल जाए इसकी जानकारी लगाना कठिन होता है। ऐसे में केदारनाथ यात्रा की शुरुआत करने से पहले यात्री पूरी तैयारी के साथ प्रस्थान करे। यात्री अपने साथ गरम कपड़े, जूते, छाता, रेनकोट, टोपी और गरम जुराफ जरूर रखे। इससे मौसम के अनुसार यात्री को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यात्रा में रुक-रुक कर चलें ताकि स्वास्थ्य रूप से भी कोई तकलीफ न हो सके।


Exit mobile version