केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ धाम की यात्रा को सुचारु ढंग से संचालित करवाने में सबसे बड़ी भूमिका पैदल मार्ग से जुड़े विभाग लोनिवि डीडीएमए की है। इसलिए लोक निर्माण विभाग जिला आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी द्वारा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए विभाग द्वारा 50 मजदूर काम में लगाए गए हैं। केदारनाथ धाम तक पहुंचने के लिए गौरीकुंड से केदारनाथ तक 19 किमी पैदल मार्ग में जंगलचट्टी से बर्फ हटाने का काम किया गया। हालांकि दो दिनों से मौसम साफ होने के चलते टीम मुख्य स्थान लिंचौली पहुंच गई है। लिंचौली के बाद केदारनाथ तक 5 किमी बेस कैंप तक बर्फ हटाना विभाग के लिए चुनौती है। हालांकि लोनिवि की टीम लिंचौली पहुंच गई है और यहां रास्ते में गिरे 6 फीट हिमखंड की बर्फ काटकर रास्ता बनाया जा रहा है। आगामी 10 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पैदल मार्ग पर यात्रियों को आवाजाही में कोई कठिनाई न हो इस लिहाज से लोनिवि डीडीएमए द्वारा पैदल मार्ग की बर्फ हटानी शुरू कर दी गई है। लोनिवि डीडीएमए के ईई विनय झिंक्वाण ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में जंगलचट्टी से आगे पैदल मार्ग पर 3 फीट बर्फ है जबकि लिंचौली से पैदल मार्ग पर 6 फीट से अधिक बर्फ है। बर्फ हटाने के लिए 50 मजदूर लगाए गए हैं। लिंचौली में रास्ते में गिरे 6 फीट हिमखंड को हटाया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर मजदूरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। अभी टीम लिंचौली में रास्ते में गिरे ग्लेशियर को हटा रही है।