केदारनाथ में चलाया सफाई अभियान

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में दर्शन करने आ रहे तीर्थयात्रियों को साफ-सुथरा वातावरण मुहैया कराने के लिए धाम में निरंतर सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं सुलभ इंटरनेशनल को उनसे संबंधित क्षेत्रों में लगातार सफाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों पर केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी एवं असुविधा न हो, इसके लिए समय समय पर स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। केदारनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए केदारनाथ धाम में बुधवार को सेक्टर प्रभारी संजय कुमार व पर्यावरण पर्यवेक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व व देखरेख में मंदाकिनी नदी एवं समीपवर्ती क्षेत्र से हिमलोक कॉलोनी तक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 20 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे व कूड़े को एकत्रित करते हुए उसका निस्तारण किया गया। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में आ रहे यात्रियों एवं व्यापारियों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।


Exit mobile version