केदारनाथ धाम में रिकार्ड यात्री आने पर व्यापारियों ने जताई खुशी

रुद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ धाम में इस साल अभी तक 10 लाख से अधिक यात्रियों के आने पर व्यापारियों ने खुशी जताई है। स्थानीय होटल व्यसायियों, घोड़ा, डंडी कंडी एवं तीर्थ पुरोहितों ने प्रशासन और यात्रा से जुडे सभी विभागों का आभार प्रकट किया है। बीते दो वर्ष कोरोना के बाद पटरी पर लौटी केदारनाथ यात्रा को लेकर इस वर्ष व्यापारी एवं स्थानीय जनता खुश है। अगस्त माह में ही 10 लाख से अधिक यात्रियों के केदारनाथ पहुंचने पर हर कोई उत्साहित है। व्यापारी एवं स्थानीय जनता के साथ ही शासन प्रशासन की उचित व्यवस्था के सहयोग से केदारनाथ यात्रा को बेहतर बनाया है जिससे हर किसी को लाभ हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा पैदल मार्ग, स्वास्थ्य सुविधाओं, विद्युत, पेयजल, साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को निरन्तर बेहतर किया गया जिसके चलते इस वर्ष केदारनाथ यात्रा में रिकार्ड तीर्थ यात्री बाबा के दर्शनों को पहुंचे है। केदारघाटी होटल एशोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी ने बताया कि प्रशासन एवं स्थानीय व्यवसायियों के बेहतर सामंजस्य से केदारनाथ यात्रा सुगम बनी। यात्रा में इस वर्ष रिकार्ड तीर्थ यात्री दर्शनों को पहुंचे। सितंबर व अक्टूबर में भी अधिक संख्या में तीर्थ यात्रियों के केदारनाथ धाम पहुंचने की संभावना है। उन्होंने देश विदेश से आ रहे सभी तीर्थ यात्रियों का आभार प्रकट किया साथ ही बाबा केदार से विश्व कल्याण की कामना की।


Exit mobile version